सच्चिदानंद/पटना. सितंबर के महीना रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छा नहीं है. इस महीने में अलग-अलग दिनों में 50 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है. इसके साथ ही 12 ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा करीब 09 ट्रेनों को गंतव्य के पहले ही रोक दी जाएगी. यात्री सुविधा को बढ़ाने और और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट -कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
1. बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस 09 सितंबर तक बरौनी के बदले गोरखपुर जंक्शन तक चलेगी.
2. बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 09 से 12 सितंबर तक बरौनी के बदले गोरखपुर जं. से चलाई जाएगी.
3. हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा – काठगोदाम एक्सप्रेस 09 सितंबर 2023 तक काठगोदाम के बदले सीवान तक ही चलेगी. यह ट्रेन सीवान से काठगोदाम के बीच रद्द रहेगी.
4. काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम – हावड़ा एक्सप्रेस 07 से 11 सितंबर तक सीवान से चलाई जाएगी. यह गाड़ी काठगोदाम से सीवान के बीच रद्द रहेगी.
5. आसनसोल से 08 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी.
6. गोरखपुर से 09 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सीवान से चलाई जाएगी.
7. देहरादून से 09 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी.
8. मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जाएगी.
विकास कार्य के बाद क्या होगा ?
11 सितम्बर 2023 तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव गोरखपुर-छपरा के मध्य सभी स्टेशनों पर प्रदान किया जा रहा है. आपको बता दें कि गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग होने के बाद सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा और यहां लाइनें और प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ जाएगी. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचालन होगा और गाड़ियों के समय में सुधार होगा.
.
Tags: Bihar News in hindi, Indian Railway news, PATNA NEWS, Train Canceled
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 15:08 IST