सिल्क सिटी ऑफ इंडिया…यहां महिलाएं हाथों से बनाती है सिल्क कपड़ों में डिजाइन

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा के ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत भगय्या सिल्क सिटी देश भर में मशहूर है. इस गांव के हर एक घर में सिल्क और तसर के कपड़े तैयार किए जाते हैं. जहां कपड़े बनाने से लेकर उसमें प्रिंट करना डिजाइन करना और उसे देश के अलग-अलग कोने में ब्रांडिंग के लिए भी भेजा जाता है.  सदियों से इस गांव में सिल्क का कपड़ा बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है. इसको लेकर आज देशभर में नंबर वन पर सिल्क सिटी के नाम से या गांव से मशहूर है.

भगय्या की कोमल कुमारी ने बताया कि वह 2 मीटर का एक तसर का दुपट्टा बना रही हैं, जिसकी ऑनलाइन कीमत तकरीबन 2500 रुपए है. इस दुपट्टे में वह खुद से हाथों से डिजाइन बनती हैं और उसमें रंग रोगन भी करती हैं. जहां एक दिन में तकरीबन दो दुपट्टे में वह डिजाइन और रंग कर लेती है. ऑनलाइन खरीदारी करने पर इसकी कीमत थोड़ी महंगी होती है, लेकिन अगर कोई सीधे उनसे खरीदें तो ग्राहक को 7 से 800 रुपए की बचत होगी.

घर बैठ कर सकते हैं ऑर्डर
कोमल ने बताया कि उन्होंने खुद से कपड़ों पर डिजाइन करना सीखा है. इससे पहले उनके घर की दादी और मम्मी कपड़ों पर डिजाइन करती थीं, जिसे देख कर वह खुद भी डिजाइन करना सीख गई. वहीं घर में वह पढ़ाई के बाद खाली समय में कपड़ों पर डिजाइन करती हैं और अब वह हर प्रकार के डिजाइन को बना लेती हैं.

इसके साथ शादी के सीजन में अगर आप अपने मन पसंदीदा डिजाइन की सिल्क और तसर की साड़ियां खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 3 दिन पहले आर्डर देना होगा. जहां आपको ऑनलाइन से कम खर्च पर सिल्क और तसर की साड़ी, दुपट्टा के साथ हर प्रकार का कपड़ा उपलब्ध हो जाएगा. इस गांव में सिल्क के किसी भी कपड़े के लिए मोबाइल फोन से आप दुकानदार अजीत कुमार से इस नंबर +91 98012 36280 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *