सिलिपकारों और कारीगरों के लिए केंद्र ने शुरू की ये योजना, जानें किसको मिलेगा लाभ

निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर नगर निगम में केंद्र सरकार द्वारा लागू पीएम विश्वकर्मा योजना का केंद्र बनाया गया है. जनपद के शिल्पकारों एवं कारीगरों को इस नयी योजना का लाभ मिलेगा. भारत सरकार की यह पंचवर्षीय योजना शत प्रतिशत वित्त पोषित होगी. अपने हाथों एवं छोटे उपकरणों के सहयोग से कार्य करने वाले शिल्पकारों व कारीगरों को उनके काम के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का उद्देश्य है. पी एम विश्वकर्मा योजना का आवेदन पूर्ण रूप निशुल्क रहेगा. योजना का लाभ लेने हेतु पात्र लाभार्थी पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.

अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि सात सितंबर सेशुरु हो रही भारत सरकार की पी एम विश्वकर्मा योजना का लाभ जनपद के सैंकड़ो कारीगरों व शिल्पकारों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत बढ़ई, नाव निर्माण, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, तले की मरम्मत व नया बनाने वाले, मूर्तिकार सुनार, कुम्हार,मोची,राजमिस्त्री,टोकरी,चटाई, क्वॉयर बुनकर व झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने बनाने, नाई, माली, धोबी, दर्जी व मछली का जाल बुनने वाले आदि योजना के पात्र होंगे.


सैंकड़ो शिल्पकर योजना से लाभान्वित
अपर नगरायुक्त ने बताया कियोजना के लिए पात्रों को चिन्हित किया जाएगा. पत्र व्यक्ति जनसेवा केंद्र के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे. इसके लिए नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर कर निगम के संग्रहकर्ताओ को चिन्हिकरण व पंजीकरण के लिए निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि पार्षदों को भी इसमें सहयोग के लिए कहा गया है.

 कारीगारो को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कारीगरों व शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल उन्नयन करना ही योजना का उद्देश्य है. इसके अलावा आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना, प्रशिक्षण के बाद पात्रों को गारण्टी फ्री ऋण उपलब्ध कराना, डिजीटल लेन देन में सक्रिय करने, हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को ब्राण्ड प्रमोशन एवं विपणन लिंकेज में सहयोग प्रदान किया जाएगा.

ऐसे उठाएं लाभ
उन्होंने बताया कि राज्य या केंद्र सरकार की समान क्रेडिट योजना में जिसने ऋण न लिया हो, वह व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा गत पांच वर्षो के दौरान जिस व्यक्ति ने मुद्रा लोन, पी एम ई जी पी तथा पी एम स्वनिधि से ऋण लेकर चुका दिया हो, वह भी पी एम विश्वकर्मा योजना के लिए उपयुक्त पात्र होंगे.

Tags: Local18, Uttarpradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *