Weight Loss in 7 Days: भारत में अधिकतर लोग पेट की चर्बी वाले मोटापे से परेशान रहते हैं. इसलिए ये लोग अक्सर वजन को कम करने की तरकीब खोजते रहते हैं. यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां आपके लिए खुशखबरी है. एक अध्ययन में पाया गया है कि सात दिनों तक बिना कुछ खाए जो व्यक्ति रहता है, उनके शरीर में हजारों तरह के परिवर्तन होते हैं और इस दौरान औसतन वे 5.7 किलो वजन कम कर सकता है. भारत में लोग धार्मिक कारणों से फास्ट करते हैं. लेकिन वजन कम करने के लिए फास्ट करना आज दुनिया में चलन हो गया. अब तक इसे लेकर कोई ठोस स्टडी नहीं हुई थी लेकिन अब नेचर मेटाबोलिज्म जर्नल में इस संबंध में जो स्टडी हुई है, उसमें कई तरह के फायदे सामने आए हैं. क्वींस मैरी यूनिवर्सिटी लंदन और नोर्वियन स्कूल ऑफ स्पोट्स साइंस के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में यह जानना चाहा कि अगर कोई व्यक्ति 7 दिनों तक सिर्फ पानी पीकर रहे तो उसके शरीर पर क्या असर होगा.
स्टडी में 3000 प्रोटीन में बदलाव
नेचर मेटाबोलिज्म जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने 12 हेल्दी लोगों को शामिल किया. इन लोगों को स्टडी में शामिल करने से पहले भी कई तरह के टेस्ट किए गए. इसके बाद सात दिनों तक कुछ भी नहीं खाने को कहा गया. इस दौरान वे सिर्फ पानी पीकर रहे. वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में इन व्यक्तियों में 3000 प्लाज्मा प्रोटीनों की जांच की. ये प्लाज्मा प्रोटीन शरीर के विभिन्न अंगों में मौजूद कोशिकाओं से लिए गए. वैज्ञानिकों ने कहा कि फास्ट के सिर्फ 3 दिनों बाद ही इन प्रोटीनों में कई तरह के बदलाव आने लगे. इतना ही नहीं वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि फास्टिंग के दौरान शरीर के लगभग सभी अंगों पर कुछ न कुछ प्रभाव देखने को मिला. अध्ययन में ज्यादातर प्रभाव अच्छा ही था. यहां तक कि दिमाग की कोशिकाओं में परिवर्तन देखने को मिला.
5.7 किलो वजन कम हुआ
अध्ययन में सबसे बेहतर प्रभाव यह रहा कि जिन व्यक्तियों ने 7 दिनों तक लगातार फास्ट किया और सिर्फ पानी पीकर रहा, उन लोगों में औसतन 5.7 किलो वजन कम हुआ. यानी अगर आप लगातार कुछ दिनों तक बिना कुछ खाए फास्ट रखते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा वजन पर होगा. आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम हो जाएगी. वैज्ञानिकों ने कहा कि तीन दिनों के बाद ही फैट में स्टोर हुई एनर्जी खर्च होने लगती है जिसके कारण शरीर में नुकसान पहुंचाने वाली जो चर्बी होती है, वह एनर्जी के रूप गलने लगती है. अध्ययन में 212 प्रोटीनों पर खास रूप से विश्लेषण किया गया. इनके 500 से ज्यादा परिणाम आए. इनमें अधिकतर में फायदा ही हुआ. हालांकि अब तक फास्टिंग के दौरान शरीर के अंगों पर किसी तरह के नुकसान का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया लेकिन वैज्ञानिक अभी इन डाटा का विस्तार से जानकारी जुटा रहे हैं.
.
Tags: Health, Health News, Health tips, Lifestyle, Trending news, Weight loss
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 10:27 IST