01
भारत ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को सफलता पूर्वक लॉन्च कर इतिहास रच दिया. साथ ही चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश भी बन गया. चंद्रयान के रोवर ‘प्रज्ञान’ (Pragyan Rover) ने चंद्रमा पर सल्फर, ऑक्सीजन, एल्युमीनियम, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम और टाइटेनियम जैसी चीजों का पता लगाया है. freepik