अरविंद शर्मा/भिंड. सर्दियों में इन दिनों मार्केट में तरह-तरह के ऊनी कपड़ों का बाजार लगा है. ऐसे में यदि आप भी कम दाम पर गर्म कपड़े की तलाश में रहते हैं तो जिले के इस बाजार में दुकानों पर गर्म कपड़ों की भरमार है. यहां मात्र 200 रुपये की शुरुआत में कई तरह की वैरायटी खरीद सकते हैं.
भिंड की अटेर रोड के बेटी बचाओ तिराहे के समीप बाजार लगा है, जहां आपको एक से बढ़कर एक जैकेट के बेहतरीन कलेक्शन मिलेंगे. यहां महज 200 रुपये की शुरुआत में ही लुधियाना, पानीपत, कश्मीरी जैकेट मिलेंगी. जब दूकानदार ने बताया कि हमारा सामान दिल्ली से आता है, जो सस्ता पड़ता है.
सिर्फ 200 में जैकेट
दुकानदार गिरजेश शर्मा ने बताया कि यहां 200 से लेकर 1000 रुपये में गर्म जैकेट हैं. ये जैकेट देखने में भी अच्छे हैं. कीमत भी बेहद कम है. वहीं, इनको खरीदने के लिए काफ़ी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कम दाम में आसानी से जैकेट मिल जाएगी. अगर आप भी लेना चाह रहे है तो इस सेल का लाभ ले सकते हैं. खरीदने के लिए शहर में अटेर रोड पर बेटी बचाओ चौराहे के पास यह बाजार लगाया गया है.
.
Tags: Bhind news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:41 IST