शशिकांत ओझा/पलामू. सस्ते दाम में कपड़े की खरीदारी करने का मन किसका नहीं होता. खासकर लड़कियां और महिलाएं तो ऐसी दुकान या बाजार की तलाश में होती हैं, जहां उनके मन के दाम में सामान मिले. आज हम आपको ऐसी दुकान के बारे बताते हैं, जहां बाजार से 30 से 40% सस्ते दाम में कपड़े मिल रहे हैं.
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के छः मुहान चौक पर बॉम्बे मार्केट खुली है. यहां सस्ते दामों में बच्चो से लेकर बड़ों तक के कपड़े मिल रहे हैं. महिलाओं के लिए सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं. वहीं, बच्चों के लिए भी अलग-अलग वैरायटी बाबा सेट, थ्री पीस, फाइव पीस समेत कपड़े 120 से लेकर 1000 रुपये तक में मिल रहे हैं.
महिलाओं के लिए 200 में कुर्ती और 300 में साड़ी
दुकान संचालक सोनू कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए खास तौर पर कपड़ों पर छूट दी जा रही है. यहां बाजार के रेट से 40% तक कम दाम में कपड़े दिए जा रहे हैं. महिलाओं के लिए कुर्ती 200 से 800 तक, साड़ी अलग-अलग डिजाइन की 300 से 5000 रुपये तक में उपलब्ध है. दुल्हन के लिए खास तौर पर लहंगा 2000 से शुरू है. यहां जोधपुरी, जयपुरी, बनारसी समेत अन्य डिजाइन के लहंगे हैं. इसके अलावा प्लाजो, सूट, नायरा, शरारा समेत सभी तरह के आइटम हैं.
दूल्हा शेरवानी 1500 से शुरू
दुकानदार ने बताया कि दूल्हा के लिए खास शेरवानी 1500 से शुरू है, जो 12,000 तक है. वहीं, 3 पीस कोट-पैंट और 5 पीस कोट-पैंट भी है. मेन्स वियर में शर्ट 300 से और जींस 500 से शुरू है. जींस लुक में लोअर 200 में है. दूल्हे के लिए कोट-पैंट 2000 से 8000 तक में है. यह मार्केट सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुली रहती है. अधिक जानकारी के लिए 9097931309 पर संपर्क करें.
.
Tags: Cheaper rate, Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 09:26 IST