फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने तांत्रिक रामदुलारे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. शराब के लिए 100 रुपए नहीं देने पर आरोपी ने तांत्रिक के सिर पर कमंडल से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल कमंडल बरामद कर लिया है. घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन के पुरवा की है. बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन के पुरवा के जंगल में वृद्ध तांत्रिक का शव मिला था. पुलिस ने मृतक तांत्रिक के शव की शिनाख्त सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रहने वाले 75 वर्षीय रामदुलारे उर्फ बालकदास के रूप में की थी.
पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे रामबाबू पाल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाह को कबूला.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
हत्या के आरोपी अरविंद यादव ने पुलिस को बताया कि उसने शराब पीने के लिए तांत्रिक से 100 रुपए मांगा था. तांत्रिक पैसा देने से मना कर गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने जंगल के पास उसी के कमंडल से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके गिरा दिया और फिर पैर से उसके गले को दबाकर उसकी हत्या कर दी. एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर को सांय काल थाना खागा क्षेत्र के पुरइन के पुरवा के जंगल में एक वृद्ध तांत्रिक की उनके सिर और शरीर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जांच के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त गिलास और कमंडल को और घटना के समय पहने कपड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया है. तांत्रिक एक शराब के ठेके के सामने से गुजर रहे थे. जहां पर आरोपी ने 100 रुपये की उनसे मांग की गई. पैसे नहीं देने पर विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी ने करके जंगल में उनकी हत्या कर दी.
.
Tags: Fatehpur News, Up crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 15:12 IST