विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. स्वाद के शौकीनों के लिए पिज्जा हमेशा से ही खास रहा है. हर कोई अपनी बर्थडे पार्टी या फिर किसी ट्रीट पार्टी को एंजॉय करने के दौरान पिज्जा का लुत्फ उठाते अक्सर नजर आते हैं. अगर आप भी फास्ट फूड खाने के शौकीन हैं तो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ फास्ट फूड खाने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. राजधानी भोपाल के करोंद स्थित संजय स्वीट्स में कई प्रकार के फास्ट फूड पर एक के साथ एक फ्री ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा यहां पर अनलिमिटेड गोलगप्पे भी खा सकते हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए संजय स्वीट्स में कार्यरत आरपी रजक ने बताया कि भोपाल वासियों के लिए हमने फास्ट में खास ऑफर लेकर आए हैं. हमारे यहां 99 रुपए में एक कुल्हड़ पिज्जा खरीदने पर दूसरा कुल्हड़ पिज्जा फ्री दिया जाएगा. इसके अलावा ₹79 में व्हाइट सॉस पास्ता, ₹60 में छोले टिक्की, ₹40 में दही पुरी एक खरीदने पर एक मुफ्त में मिलेगी. यह ऑफर पूरे मार्च महीने तक चलने वाला है. एक दिन में करीब 200 से ज्यादा कुल्हड़ पिज्जा की सेल हो रही है. पूरे शहर से लोग कुल्हड़ पिज्जा खाने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा हम ₹20 में अनलिमिटेड गोलगप्पे खिलाते हैं. इसके अलावा गर्मियों के लिए हम खास ऑफर लाने के बारे में भी प्लान कर रहे हैं. फ्रूट जूस, लस्सी ये भी हम एक के साथ एक एक फ्री में देंगे.
ऐसे बनता है कुल्हड़ पिज्जा
कुल्हड़ पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले इसके लिए स्ट्रीट फूड वेंडर पिज्जा बनाने के लिए पनीर के टुकड़े, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ा करता है. इसके बाद सभी को चिली सॉस और पिज्जा सॉस के साथ मिलाया जाता है. इसके बाद कुल्हड़ में ढेर सारी चीज मिलाई जाती है. इसके बाद उसपर ढेर सारी चीज डाली जाती है. फिर इसे ओवन में डाल कर पकाया जाता है और अंत में कुल्हड़ के साथ ही इसे सर्व किया जाता है.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 15:27 IST