सिर्फ हेलमेट पहनना समझदारी नहीं, सही साइज भी जरूरी, खरीदते समय रखें ध्यान

शिखा श्रेया/रांची. हम बाजार में शॉपिंग करने जाते हैं तो 10 बार अच्छे से जांच-परख कर किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं. पर क्या ऐसी ही समझदारी हम हेलमेट खरीदने में दिखाते हैं? अधिकांश लोगों का जवाब ना ही होगा, क्योंकि कभी फैंसी लुक तो कभी सस्ते के चक्कर में जो पसंद आया वो हेलमेट हम खरीद लेते हैं.

रांची में रोड सेफ्टी पर अभियान चलाने वाले ऋषभ आनंद बताते हैं कि अनजाने में की गई एक गलती की कीमत आपको अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ सकती है. दरअसल, हेलमेट सिर्फ एक सिर में पहनने की चीज नहीं, बल्कि आपको मौत के मुंह से बचाने का हथियार भी है.

स्मॉल से लेकर डबल एक्सेल तक साइज
ऋषभ आनंद बताते हैं कि हेलमेट का साइज भी स्मॉल, बड़े और डबल एक्सेल जैसा होता है. जैसे आपके कपड़ों का साइज होता है. लेकिन, यह बात बहुत कम लोगों को पता है. एक व्यक्ति को अपने सिर के लिए हेलमेट का साइज का पता होना चाहिए. अपने साइज के अनुसार ही हेलमेट खरीदें. न ज्यादा बड़ा और न ज्यादा छोटा. हेलमेट बिल्कुल फिट होना चाहिए. हेलमेट हमेशा ISI मार्क वाला ही खरीदें. क्योंकि कम गुणवत्ता का हेलमेट हादसे में आपकी जान नहीं बचा पाएगा.

हेलमेट खरीदते समय न बरतें लापरवाही
आगे बताया कि साल में 50,000 से अधिक मौतें बिना हेलमेट पहनने वालों की होती हैं या फिर वैसे लोग की जो गलत तरीके से हेलमेट पहनते हैं. इसलिए हेलमेट खरीदते समय लापरवाही न केवल आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है, बल्कि आपके परिवार को भी ताउम्र न भूलने वाला दर्द दे सकती है.

Tags: Helmet, Local18, Ranchi news, Road Safety

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *