सियासी हलचल के बीच पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक, सभी सांसद,विधायक रहेंगे मौजूद

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि नीतीश आज महागठबंधन से अलग हो सकते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर दोबारा सरकार बना सकते हैं. इधर भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम के बीच राजधानी पटना में एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विधायकों और सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह बैठक रविवार सुबह 9 बजे होगी, जिसमें पार्टी राज्य में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल पर अपनी रणनीति तैयार करेगी और परिस्थितियों पर चर्चा करेगी.

इससे पहले शनिवार को भी बिहार में भाजपा के नेताओं ने अहम बैठक की, जिसमें कई विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. गौरतलब है कि वर्तमान में बिहार में भाजपा के पास सबसे अधिक 17 सांसद हैं, जहां लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या 40 है. इसके अलावा नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले जद (यू) के पास 16 सांसद हैं, जबकि एनडीए की एक अन्य सहयोगी एलजेपी, जोकि अब चाचा-भतीजे की जोड़ी के बीच विभाजित हो गई है, के पास छह सांसद हैं.

विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी
जबकि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में राजद के पास सबसे ज्यादा 79 विधायक हैं. इसके बाद भाजपा के 78; जद (यू) की 45′, कांग्रेस की 19, सीपीआई (एम-एल) की 12, सीपीआई (एम) और सीपीआई की दो-दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की चार सीटें, और एआईएमआईएम की एक सीट, साथ ही एक निर्दलीय विधायक है. बिहार में सत्तारूढ़ जद (यू)-राजद-कांग्रेस गठबंधन टूटने की कगार पर है, क्योंकि ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से राजग में शामिल हो सकते हैं, जिस गठबंधन से उन्होंने अपनी राहें अलग की थीं.

ये भी पढ़ें-
‘बिहार में अभी खेला होना बाकी है’, सियासी हलचल के बीच तेजस्वी की बड़ी हुंकार, क्या राजद कर सकती है पलटवार!

Tags: Bihar BJP, Bihar News, Bihar News in hindi, BJP

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *