सियासी बवाल के बीच तेजस्वी के साथ दिखे शार्प शूटर ने दी सफाई, जुर्म की दुनिया का कुख्यात नाम

Siwan:

Bihar Political News: बिहार में सरकार बदलने के बाद से ही सियासी माहौल गरमा गया है, पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच सीवान में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान मंच पर शार्प शूटर मो. कैफ उर्फ ​​बंटी की तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल और बढ़ गई है. बता दें कि एनडीए नेताओं की ओर से आरजेडी पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं जेडीयू और बीजेपी दोनों हमलावर है. अब इस पर मो. कैफ उर्फ बंटी ने बीते शुक्रवार (23 फरवरी) को कैमरे के सामने खुद आकर अपनी सफाई देते हुए बड़ी बात कह दी है. 

आपको बता दें कि मो. कैफ उर्फ बंटी ने कहा है कि, ”मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जब मेरे ऊपर आरोप लगा तो तत्कालीन एसपी सौरव साह से जाकर मिला था. एसपी से मैंने कहा, कि मेरा क्या कसूर है जो मेरा नाम सस्पेक्ट में डाल दिया गया है. उस वक्त एसपी सौरभ साह ने कहा था कि, ऊपर से दबाव है. ये ऊपर वाले कौन हैं, मुझे नहीं पता है.”

‘मुझे क्लीन चिट मिली…’ – मो. कैफ उर्फ बंटी 

वहीं आपको बता दें कि आगे मो. कैफ उर्फ बंटी ने कहा कि, ”मुझे पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. उस समय सीबीआई के डीएसपी थे सुनील सिंह रावत जो दिल्ली से आए हुए थे. मैं कोई अपराधी थोड़ी हूं कि क्लीन चिट नहीं मिलेगी. मैं यहां क्रिमिनल बनने नहीं आया हूं, इसलिए मुझे क्लीन चिट मिली.”

आपको बता दें कि आगे कैफ ने कहा कि, ”जो लोग शार्प शूटर कह रहे हैं, वो आठ साल पहले की कहानी है. मैं पिछले 15 वर्षों से बच्चों को क्रिकेट खिलाने का काम कर रहा हूं. राजनीति में मैं सक्रिय हूं, रघुनाथपुर से विधानसभा का प्रत्याशी रहा हूं. विरोधियों को ये बात पता है कि मैं मुसलमानों को आईना दिखा रहा हूं कि बीजेपी ने देश की क्या हालत बना रखी है. इसलिए विरोधियों के निशाने पर मैं हूं.”

मंच पर जाने के सवाल पर भी दी सफाई

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के मंच पर जाने को लेकर आगे मोहम्मद कैफ उर्फ ​​बंटी ने कहा कि, ”मैंने आरजेडी ज्वाइन किया है. मैं आरजेडी का सिपाही हूं. आज से नहीं बहुत पहले से, मेरे घर के भी लोग आरजेडी से जुड़े हुए हैं. मैं तेजस्वी यादव से प्रभावित हुआ हूं जो उन्होंने युवाओं के लिए सोच रखा है.”

जानें कौन है मोहम्मद कैफ?

आपको बता दें कि सीवान जिले का कुख्यात अपराधी मोहम्मद कैफ पर हत्या, अपहरण, लूट जैसे 10 से अधिक आरोप हैं. मोहम्मद कैफ पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का करीबी था लेकिन बाद में उसने अपना खुद का आपराधिक साम्राज्य स्थापित कर लिया. बता दें कि फिलहाल मोहम्मद कैफ जमानत पर जेल से बाहर हैं. बीजेपी ने मोहम्मद कैफ के राजद में शामिल होने को एक बड़ मुद्दा बनाने का मन बना लिया है और पार्टी इसे लेकर आक्रामक भी दिख रही है.

BJP क्या लगा रही आरोप?

वहीं आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के औबीसी मोर्चे के नेशनल जनरल सेक्रेटरी निखिल आनंद ने राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोला है. निखिल आनंद ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा कि, ”राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है और वह खुद को लुम्पेन, आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकती.”

साथ ही आगे निखिल आनंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ”तेजस्वी शार्प शूटर के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं.” बता दें कि निखिल आनंद ने आरोप लगाया है कि, ”बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है. भाजपा राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है.” वहीं, अब राजद इससे इनकार करती नजर आ रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *