नरेश अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नरेश अग्रवाल के राजनीतिक जीवन पर प्रकाशित पुस्तक में दावा किया गया है कि बसपा प्रमुख मायावती और मुलायम सिंह यादव उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। इसके लिए दोनों ने एक वरिष्ठ आईएएस अफसर के आवास पर मुझसे मुलाकात भी की थी। किताब के अनुसार नरेश अग्रवाल ने दावा किया है कि कल्याण सिंह सरकार के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर मायावती और मुलायम की ओर से दिया गया था।
उस समय कल्याण सिंह सरकार को गिराने की कई बार साजिश की गईं। इसी क्रम में मुझे एक बार उस समय के ताकतवर आईएएस बृजेंद्र का फोन आया। उन्होंने मुझे अपने आरकेपुरम स्थित फ्लैट पर बुलाया। उनका कहना था कि मायावती आपसे मिलना चाहती हैं। किताब में दावा है कि इसी फ्लैट में मायावती ने मुझसे कहा कि हम लोग तुम्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसके लिए बाहर से समर्थन देने को तैयार हैं। उनका कहना है कि इस पर मैंने कहा कि बसपा और सपा के भी चार-चार विधायकों को मंत्री बनाया जाना चाहिए। लेकिन, मायावती इसके लिए तैयार नहीं हुईं।
किताब में दावा किया गया है कि इस मुलाकात के दो दिन बाद मुंबई से मुलायम सिंह यादव ने फोन किया और कहा कि हम आपको मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। मायावती की भी इस पर सहमति है लेकिन मैंने इंकार कर दिया। नरेश अग्रवाल का दावा है कि उनके इंकार के बाद इन लोगों ने जगदंबिका पाल से बात की और उन्हें सीएम बनाने में सफल भी हो गए, लेकिन सरकार नहीं चली। उनका कहना है कि इस घटनाक्रम से मुझे बड़ी राजनीतिक सीख मिली। पूरी किताब देवकीनंदन मिश्र के साथ बातचीत पर आधारित है।