रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं के चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने एक शिकायत पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सियाचीन में तैनात भारतीय जवान सुनिल कुमार की समस्या का समाधान किया है. एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि दैनिक जनसुनवाई में सियाचीन में सेवारत भारतीय सेना के जवान सुनिल कुमार की ओर से उनके परिजनों ने शिकायत दी थी.
शिकायत में कहा गया था कि सुनिल कुमार भारतीय सेना में कार्यरत हैं और उनके घर का रास्ता एक पड़ौसी ने तारबंदी करके बंद कर दिया है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. एसडीएम ने तुरंत नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ टीम मौके पर पहुंची. मौके पर सामने आया कि इस तारबंदी से न केवल भारतीय सेना के जवान सुनिल, बल्कि पास पड़ोस के एक दर्जन से अधिक खेतों के रास्ते बंद थे.
यह भी पढ़ें- दवाई का बाप है ये जहरीला पत्ता, पैरालिसिस.. जोड़ो में दर्द.. डायबिटीज के लिए रामबाण, जानें और भी फायदे
रास्ता बंद करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ना केवल एक किलोमीटर क्षेत्र में की गई तारबंदी को हटाकर रास्ता खुलवाया, बल्कि रास्ता बंद करने वाले व्यक्ति को पाबंद किया गया है कि वह भविष्य में इस तरह रास्ता बंद ना करें. चिड़ावा एसडीएम ने बताया कि छह माह पहले भी इसी व्यक्ति ने रास्ता बंद किया था. तब भी तहसीलदार चिड़ावा ने रास्ता खुलवाया था. लेकिन अब इसी व्यक्ति ने दुबारा रास्ता बंद कर दिया. एसडीएम ने कहा कि इस बार यदि ऐसा किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ रास्ता खुलवाने के बाद न केवल जवान, बल्कि उनके परिजनों ने चिड़ावा एसडीएम समेत प्रशासन का आभार जताया है. यह घटना प्रशासन की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का एक उदाहरण है. यह सैनिकों के प्रति सम्मान और उनके त्याग को स्वीकार करने का भी प्रतीक है.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 22:45 IST