सिपाही भर्ती परीक्षा: हर सॉल्वर पर रहेगी नजर, अभ्यर्थियों का व्यवहार भी देखा जाएगा

Planning for sipahi bharti in Uttar Pradesh.

– फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार


उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों पर पैनी नजर रखेगा। बोर्ड ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे कई परीक्षाओं में शामिल हो चुके सॉल्वरों की तत्काल पहचान हो सकेगी। बोर्ड को आधार कार्ड की पहचान का अधिकार मिलने से फर्जी तरीके आधार तैयार करने वाले भी पकड़े जाएंगे।

बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि परीक्षा की शुचिता के लिए कई हाईटेक तरीके अपनाए जाएंगे। ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फेस रिकगनिशन, आईरिस, फिंगरप्रिंट से फर्जी अभ्यर्थियों को तत्काल पकड़ा जा सकेगा। फोटो कैप्चर कर डाटाबेस से मिलान कराया जाएगा।

परीक्षा के वक्त अभ्यर्थी का व्यवहार भी देखा जाएगा। इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों की मदद से नकल करने की कोशिश पर तत्काल केंद्र व्यवस्थापक को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा एसटीएफ नकल माफिया और सॉल्वर गिरोह पर नजर रखेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *