अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: राजधानी लखनऊ से शादी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी करने के लिए बुलाए गए पंडित को मंत्र पढ़ने में देरी हुई तो दूल्हे ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. दूल्हा सिपाही है, इसलिए कहा जा रहा है कि उसने इतनी मामूली सी बात पर पंडित को खूब पीट दिया. दरअसल, पूरा मामला निगोहां क्षेत्र का है. जहां मंगलवार देर रात एक सिपाही की शादी थी.
उसने पंडित को जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़ने के लिए कहा. बताया जा रहा कि पंडित ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जल्दबाजी में शादी के मंत्र नहीं पढ़े जा सकते. इसी पर सिपाही को गुस्सा आ गया और उसने पंडित की पिटाई कर दी. पंडित के भाई ने बीच बचाव का प्रयास किया तो सिपाही ने उसे भी पीटा. पीड़ित पंडित ने निगोहां थाने में सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया यह भी जा रहा है कि शादी में बुलाए गए पंडित को दक्षिणा तक नहीं दी गई.
पंडित गंभीर रूप से घायल
निगोहां थानाध्यक्ष अनुज तिवारी और एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह के मुताबिक मेरठ का रहने वाला सिपाही सोनू जाटव निगोहां थाने में तैनात है. मंगलवार को वह निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती से एक रेस्टोरेंट में शादी कर रहा था. निगोहां गांव निवासी पंडित विवेक शुक्ला वहां शादी कराने गए थे. रात एक बजे शादी की रस्म शुरू हुई तो सिपाही ने पंडित से फेरे जल्दी कराने के लिए कहा. इस पर पंडित से उसकी कहासुनी हो गई.
झूठे केस में फंसाने की धमकी
पुलिस के अनुसार, सिपाही मंडप में ही पंडित को गाली देने लगा. पंडित ने विरोध किया तो सिपाही ने उनकी पिटाई कर दी. इससे पंडित का सिर फट गया. पंडित के भाई सचिन शुक्ला ने बचाव करने की कोशिश की तो सिपाही ने उन्हें भी पीट दिया. सिपाही ने पंडित और उनके भाई को छेड़खानी के मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी दी. इससे सहमे पंडित और उनके भाई ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई. बताया जा रहा है कि पंडित की पिटाई के बाद सिपाही अपने परिवार के साथ दुल्हन को बिना फेरे ही वहां से लेकर चला गया.
सिपाही की तलाश जारी
निगोहां थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया कि पीड़ित विवेक शुक्ला की तहरीर पर आरोपी सिपाही सोनू जाटव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
.
Tags: Local18, Lucknow crime news, Lucknow Police, Marriage news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 21:19 IST