आगरा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश की सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेने वाला सिपाही अपने ही परिवार की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। हैदराबाद में तैनात सिपाही के परिवार को आगरा के राजपुर चुंगी में रहने वाले दबंग इतना परेशान कर रहे हैं कि बेटियों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। एसिड डालने की धमकी के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया है। सिपाही ने थाना सदर में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही करतार सिंह हैदराबाद में तैनात है। पत्नी और चार बेटियां राजपुर चुंगी की उखर्रा रोड पर ब्रज विहार कालोनी में रहते हैं। सिपाही का आरोप है कि पिछले कई महीनों से क्षेत्र के दबंग परिवार को परेशान कर रहे हैं। पत्नी और बेटियों का पीछा करते हैं। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। छेड़छाड़ करते हैं। एसिड डालने की धमकी देते हैं। दबंगों की छेड़छाड़ और धमकी से डरी बेटियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।
पिछले साल बना ली थी अश्लील वीडियो सिपाही का आरोप है कि