
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सिद्धार्थनगर जिले में गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा-बांसी मार्ग पर स्थित रमवापुर कली मोड़ पर रविवार को एक दुकान पर शराब पिलाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में बदल गया। मारपीट में एक व्यक्ति चोटिल हो गया। जिसकी सोमवार देर शाम मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के महुआ निवासी हरीलाल रमवापुर (35) रविवार को रमवापुर कली मोड़ पर स्थित एक शराब की दुकान पर बैठा था। आरोप है कि कुछ देर बाद सेमरी निवासी बृहस्पति पांडेय भी पहुंच गए। उन्होंने हरीलाल से शराब पिलाने की फरमाइश कर दी। हरीलाल के मना करने पर दोनों में नोकझोंक होने लगी। जो बाद में मारपीट में बदल गई।
इसे भी पढ़ें: पत्नी ने सभासद पति पर दर्ज कराया दरिंदगी का केस, बोली- शादी को हो गए 22 साल, अब भी…
इस मारपीट में हरीलाल अचेत हो गया। पहले से वहां मौजूद लोग हरीलाल को उठाकर एक प्राइवेट डाॅक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। सोमवार देर शाम हरीलाल की मौत हो गई। मृतक की पत्नी सुभावती देवी ने सोमवार रात गोल्हौरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर सेमरी निवासी बृहस्पति पांडेय पर मारने पीटने का आरोप लगाया। जिससे उससे पति की होने की बात कही। पीड़िता ने मामले की जांच करके कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसओ बालजीत राव का कहना है कि मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।