हाइलाइट्स
सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं मिला है.
कांग्रेस नेता होलालकेरे अंजनेय ने कहा, ‘सिद्धारमैया स्वयं राम हैं, फिर (अयोध्या) मंदिर में जाकर उस राम की पूजा क्यों करें.’
नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र को लेकर देश में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इसी कड़ी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को राम मंदिर के उद्घाटन में सिद्धारमैया को आमंत्रित नहीं किए जाने पर जब कर्नाटक के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता होलालकेरे अंजनेय से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘सिद्धारमैया स्वयं राम हैं, फिर (अयोध्या) मंदिर में जाकर उस राम की पूजा क्यों करें, जो बीजेपी के राम हैं, बीजेपी प्रचार के लिए ऐसा करती है. उन्हें ऐसा करने दीजिए.’
इसके आगे अपने बयान में जोड़ते हुए कांग्रेस नेता होलालकेरे ने कहा, ‘हमारे राम तो हमारे दिलों में रहते हैं. मेरा नाम अंजनेय है, आप जानते होंगे उन्होंने क्या किया था? बता दें कि 30 दिसंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं मिला है.
अंजनेय ने कहा, “यह अच्छा है, वह (सिद्धारमैया) खुद राम हैं, सिद्धारमैया राम हैं. उन्हें अयोध्या में जाकर पूजा क्यों करनी चाहिए? वह अपने गांव में पूजा करेंगे, जहां राम मंदिर है. उन्हें वहां क्यों जाना चाहिए, वह वहां भाजपा के राम हैं, वे भाजपा के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और भजन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें ऐसा करने दें. हमारे राम हर जगह हैं, वह हमारे दिल में हैं. मैं अंजनेय हूं, हम सभी राम भक्त हैं, हमारे समुदाय में हम राम, अंजनेय, मारुति और हनुमंत जैसे नाम रखते हैं, ये सभी हमारे समुदाय के हैं.”
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा था, ‘अब तक मुझे निमंत्रण (राम मंदिर उद्घाटन का) नहीं मिला है. अगर निमंत्रण आता है तो मैं इस पर विचार करूंगा.’ इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘हम अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे के खिलाफ नहीं हैं, हम मंदिर निर्माण के भी खिलाफ नहीं हैं. हम राम मंदिर के पक्ष में हैं.’ बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.

वहीं कर्नाटक के एक मंत्री दशरथैया सुधाकर ने कहा था, ‘अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन एक स्टंट है. लोग मूर्ख नहीं हैं. हमें दो बार मूर्ख बनाया गया है. मुझे विश्वास है कि हम तीसरी बार मूर्ख नहीं बनेंगे. भाजपा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का फायदा उठा रही है, जैसे उसने 2019 के चुनाव से पहले पुलवामा आतंकी हमले का फायदा उठाया था.’
.
Tags: Karnataka, Ram Mandir, Siddaramaiah
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 07:08 IST