शाश्वत सिंह/झांसीःसिगरेट की लत लोगों में लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में हर छठे नागरिक को सिगरेट पीने की आदत लगी हुई है. सिगरेट की यह लत लोगों को लगातार बीमार करती जा रही है. इस वजह से लोग कैंसर जैसी बीमारियों के भी शिकार होते जा रहे हैं. लेकिन, अब यह बात भी सामने आई है कि सिगरेट लोगों को नपुंसक भी बना रही है. यह बात झांसी जिला अस्पताल में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के एक्सपर्ट डॉ. डी एस गुप्ता ने बताई. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लोग हृदय रोग, पेट में अल्सर और खून की बीमारी के भी लोग शिकार होते जा रहे हैं.
डॉ. गुप्ता ने बताया की सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को यूफोरिया हो जाता है. इस वजह से व्यक्ति को सिगरेट पीने के तुरंत बाद तो ताकत का एहसास होता है. लेकिन, धीरे धीरे पुरुषों का स्पर्म काउंट कम हो जाता है. अगर महिलाएं सिगरेट पीती है तो उन्हें भी गर्भधारण करने में समस्या आती है. एक शोध के अनुसार सिगरेट पीने वाले लोगों में 85 प्रतिशत तक नपुंसकता की संभावना होती है. इसके साथ ही कई अन्य गंभीर बीमारियों का भी सामना करना उन्हें पड़ता है.
यह होते है लक्षण
डॉ. गुप्ता ने कहा कि सिगरेट पीने वाले व्यक्ति में कुछ ऐसे बदलाव होने लगते हैं जो व्यक्ति को बता देते हैं कि शरीर पर बुरा असर पड़ने लगा है. स्मोक करने वाले व्यक्ति को आवश्यकता से अधिक कफ बनने लगता है. ज्यादा सांस फूलना भी यह इशारा करता है कि आप सीओपीडी नाम की बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं जो लाइलाज बीमारी है. सीने और दिल में दर्द होना भी गंभीर रूप से बीमार होने का इशारा करती है.
.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 10:49 IST