सिंपल नहीं… फायर है ये रावण, जलने पर दे रहा अनोखा संदेश, खूब है डिमांड

शुभम मरमट/उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दहशरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वर्षों से एक दुकान महाकाल फायर नाम से रावण के पुतले बेचने का कार्य कर रही है. इस बार इनके बनाए रावण के पुतले एक खास संदेश दे रहे हैं, जो लोगों में चर्चा और आकर्षण का कारण बना हुआ है.

बिना किसी फायदे के बनाते हैं रावण
महाकाल फायर शॉप के ऑनर सुखविंदर सिंह खनूजा ने बताया कि इस बार 800 रावण के पुतले बना चुके हैं. 500 से अधिक बेच दिए हैं. इनमें दो से आठ फीट तक के रावण शामिल हैं. हर बार रावण कुछ न कुछ संदेश देता है. इस बार विधानसभा चुनाव है तो रावण अधिक से अधिक मतदान करने और आचार संहिता का पालन करने का संदेश भी आम लोगों को दे रहा है. लगातार ग्राहकों की डिमांड बढ़ रही है, इसलिए और रावण बनाने का कार्य जारी है. बताया, हर वर्ष 1000 रावण बिक जाते हैं. इस बार विधानसभा चुनाव होने के कारण रावण जो संदेश दे रहा है, उससे डिमांड और बढ़ गई है.

पुतले में इस बार लाइट भी लगाई
खनूजा ने बताया कि आमतौर पर बटर पेपर, पुट्ठे और लकड़ी से रावण के पुतले को बनाया जाता है. इस बार रावण को आकर्षित बनाने के लिए सभी रावण में लाइट लगाई गई है, जो मुफ्त है. हम बिना किसी फायदे या नुकसान के प्रतिवर्ष रावण बनाते आ रहे हैं, जिसकी डिमांड हर साल बढ़ रही है.

.

FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 18:56 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *