सिंधिया ने राहुल गांधी से दोस्ती निभाई, इसलिए बदली प्रदेश सरकार: विजयवर्गीय

(मिथिलेश गुप्ता), इंदौर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने ताकत झोंक रखी है. इस प्रचार-प्रसार के बीच बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने 9 नवंबर को इंदौर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी से दोस्ती निभाई. पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने कहा था कि वचन पूरा नहीं होगा तो मुख्य्मंत्री बदले देंगे, राहुल ने जब ये वचन पूरा नहीं किया तो सिंधिया ने कर दिया. एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की दोस्ती निभाई. दोनों अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव हारने लगती है तो ईवीएम पर सवाल खड़े करने लगती है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ईवीएम से हिमाचल और कर्नाटक में चुनाव हुए, तब क्यों नहीं ये मुद्दा उठाया. दिग्विजय सिंह और कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम साफ दिखाई देता है. पाकिस्तान से कांग्रेस का प्रेम क्यों है, मुझे समझ नहीं आता. कांग्रेस का विकास पर विश्वास नहीं है, ईवीएम पर विश्वास नहीं है, चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है. ईवीएम पर सवाल खड़े करने का मतलब है कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. स्टालिन के बेटे ने सनातन को खत्म करने की बात की, तब कांग्रेस के अध्यक्ष के बेटे उनका समर्थन करते है. कांग्रेस बताए सनातन के साथ है या नहीं. कांग्रेस की तुष्टिकरण देश के लिए खतरनाक है. इसलिए लगता है कि कांग्रेस भी देश के लिए खतरनाक है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे कैलाश विजयवर्गीय
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश की अर्थव्यस्था अच्छी हो गई. पाकिस्तान में भूखमरी बढ़ गई. हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस हार चुकी है. कांग्रेस कहती है राम काल्पनिक हैं. कमलनाथ के राम राम जपने की उम्र है. इसलिए राम राम जप रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय ने हार स्वीकार कर ली है. उसके लिए उनका धन्यवाद. राहुल अभिनेता बनकर नेता बनना चाहते हैं. कांग्रेस का संस्कार सबके सामने है. विश्व युद्ध कोई रोक सकता है तो वो नरेंद्र मोदी रोक सकते हैं. महिला बलात्कार में राजस्थान पहले नंबर पर है. कांग्रेस की विश्वनीयता समाप्त हो चुकी है. वह जातिगत जनगणना के आधार पर देश को बाटना चाहती है. कैलाश ने कमलनाथ को बुझता दीया बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा प्रदेश का करें. इससे बीजेपी की सीटें 190 तक पहुंच जाएंगीं.

Tags: Assembly election, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *