सिंघम अगेन का आईला रे आईला… सूर्यवंशी आईला, अक्षय कुमार ने शेयर किया फर्स्ट लुक, फैंस बोले- 1000 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर होगी

सिंघम अगेन का आईला रे आईला... सूर्यवंशी आईला, अक्षय कुमार ने शेयर किया फर्स्ट लुक, फैंस बोले- 1000 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर होगी

अक्षय कुमार ने सिंघम अगेन से अपने लुक की पहली तस्वीर की शेयर

नई दिल्ली:

Akshay Kumar Singham Again First Look: रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण के बाद अब अक्षय कुमार का सिंघम अगेन से पहला लुक सामने आ गया है, जो कोई आम अफसर की तरह नहीं देखने को मिला है. इस फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी की यह मचअवेटेड फिल्म 1000 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर होगी. इतना ही नहीं फैंस वीर सूर्यवंशी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और एक बार फिर अक्षय कुमार को पुलिस के अवतार में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

नीचे देखें पोस्ट | Akshay Kumar Singham Again Poster

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में अक्षय कुमार दोनों हाथ में बंदूक लिए हेलीकॉप्टर से कूदते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में मिस्टर खिलाड़ी ने लिखा, आईला रे आईला, सूर्यवंशी आईला, एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की एंट्री का वक्त आ गया है. क्या आप तैयार हैं?. इस पोस्ट को शेयर करते ही अक्षय कुमार के फैंस ने फायर की इमोजी की बरसात कर दी है. वहीं फैन्स इसे 1000 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म कहते हुए दिख रहे हैं. 

इससे पहले रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ का सिंघम अगेन से दमदार लुक सामने आया था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं इस फिल्म को देखने की बेकरारी जाहिर की थी. गौरतलब है कि सिंघम की यह तीसरी किस्त है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अजय देवगन भी लीड रोल में इन कास्ट के साथ देखने को मिलेंगे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *