सिंगापुर से आया शख्स, ऐसी जगह छिपाया था हेरोइन; कीमत इतनी कि 100 BMW कार आ जाए

नई दिल्ली: ड्रग्स की तस्करी का खेल लाखों-करोड़ों में होता है. अक्सर अलग-अलग एयरपोर्ट पर कोकेन-हेरोइन जैसी ड्रग्स की खेप पकड़ी जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, हैदराबाद में उस वक्त कस्टम विभाग के अफसरों के होश उड़ गए, जब उन्होंने विदेश से आ रहे एक शख्स के पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की. कस्टम विभाग की हैरानी की वजह यह थी कि जितने की हेरोइन थी, उतने में तो 40 बीएमडब्ल्यू कार आ जाएगी.

दरअसल, एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंगापुर से आने वाले एक यात्री से करोड़ों रुपये की हेरोइन जब्त की. उन्होंने कहा कि 5.9 किलोग्राम वजनी हेरोइन की कीमत बाजार में 41.44 करोड़ रुपये है. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस ड्रग्स के बारे में पूछताछ की गई.

सिंगापुर से आया शख्स, ऐसी जगह छिपाया था हेरोइन... कीमत इतनी कि 100 BMW कार आ जाए

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हैदराबाद कस्टम्स के एक अधिकारी ने कहा, यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर हैदराबाद कस्टम्स विभाग के अफसरों ने 20 जनवरी को सिंगापुर से आ रहे एक यात्री को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान अफसरों ने डॉक्यूमेंट फोल्डर और ट्रॉली बैग की साइड वाले हिस्से में हेरोइन छिपा हुआ पाया. इसके बाद उस शख्स को पकड़ लिया गया और उससे इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की गई.

Tags: Drugs trade, Heroin, Hyderabad, Hyderabad News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *