नई दिल्ली. शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम (India national football team) जीत दर्ज नहीं कर सकी और निचली रैंकिंग वाली सिंगापुर टीम (Singapore national football team) ने उसे फीफा अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच में 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
सिंगापुर के लिए इखसान फांडी ने 37वें मिनट में गोल किया लेकिन छह मिनट बाद ही भारत के आशिक कुरूनियन ने कप्तान सुनील छेत्री की मदद से बराबरी का गोल दाग दिया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी चोटिल पीवी सिंधु, उद्घाटन समारोह के दौरान रहेंगी मौजूद
जैकसन सिंह ने सिंगापुर के हाफ में प्रवेश किया और गेंद छेत्री को सौंपी जिन्होंने इसे आगे कुरूनियन को थमाया. कुरूनियन ने बायें पैर से किक लगाकर सिंगापुर के गोलकीपर और कप्तान हसन सनी को छकाते हुए गोल दागा.
भारत विश्व रैंकिंग में 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है. सिंगापुर पहले मैच में वियतनाम से 0-4 से हार गया था. भारत को अब वियतनाम से मंगलवार को खेलना है.
.
Tags: Football, Indian Football Team, Singapore, Team india
FIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 20:24 IST