विशाल भटनागर/ मेरठ:सास बहू की नोंकझोंक के बारे में तो आपने काफी सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक अलग ही बात बताने जा रहे हैं. जब सास बहू ने मिलकर काम शुरू किया तो उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. दरअसल मेरठ के पांडव नगर में रहने वाली कोमल हर्षवर्धन एवं उनकी सास उषा रानी मिलकर कैनवास पर आकर्षक ज्वेलरी तैयार कर रही है. जिसकी काफी डिमांड देखने को मिल रही है.
कोमल हर्षवर्धन बताती है कि जब वह एक पार्टी में जा रही थी तो उन्होंने सोचा क्यों ना वह कैनवास की ज्वेलरी डिजाइन करके खुद ही पहने. उसके बाद उन्होंने अपनी ड्रेस के अनुसार ही कैनवास पर डिजाइन करते हुए ज्वेलरी बनाई. जिसकी पार्टी में महिलाओं द्वारा काफी प्रशंसा की गई. उसके बाद से ही कोमल हर्षवर्धन ने इस प्रकार की ज्वेलरी बनाने शुरू कर दी. अब इसकी विशेष डिमांड देखने को मिलती है.
ऐसे करते हैं एक दूसरे का सहयोग
कैनवास के माध्यम से तैयार होने वाली ज्वेलरी में कोमल की सास उषा रानी का भी भरपूर योगदान है. कोमल जहां अपनी आर्ट के माध्यम से अच्छे-अच्छे डिजाइन कैनवास पर बनाकर ज्वेलरी तैयार करती है. वहीं उन ज्वेलरी को धागे में पिराने के लिए सांस अपनी बुनाई कढ़ाई की प्रतिभा दिखाती है. जिससे यह ज्वेलरी बेहद खास लगती है. जिसमें अब अन्य महिलाओं का भी सहयोग मिलने लगा है. वह इसी क्षेत्र में अब आगे बढ़ रही है.
इंटर के बाद ससुराल पक्ष ने कराई पढ़ाई
बताते चलें कि कोमल के ससुर राजवीर सिंह बताते हैं कि जब 12 साल पहले कोमल की उनके बेटे हर्षवर्धन से की शादी हुई थी. तब वह सिर्फ इंटर ही पास थी. लेकिन उन्होंने अपनी बहू को उसकी इच्छा अनुसार आगे पढ़ाया. आज जिस तरीके से उनकी बहु आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़ी है. उसे वह काफी खुश हैं. बात तो चले कि उनके पति हर्षवर्धन, सास, ससुर सहित अन्य सदस्य कोमल का इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं. जिसकी बदौलत वह फेस्टिवल पर लगने वाले विभिन्न मेलों में भी अपनी ज्वेलरी की स्टाल लगती है. कॉफी मात्रा में उसकी बिक्री भी होती है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 12:54 IST