सावन पूर्णिमा पर पंचक व भद्रा का साया, ये 6 राशि वाले रहें सतर्क, जानें उपाय

परमजीत कुमार/देवघर. इस बार सावन की पूर्णिमा पर पंचक और भद्रा का साया रहने वाला है. पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को दिन में 11.50 बजे से शुरू होकर 31 अगस्त सुबह 7.57 बजे तक रहेगी. साथ ही इसी दिन भद्रा की भी शुरुआत होगी. इस दिन रात 9.59 बजे तक भद्रा का साया रहेगा. वहीं, 30 अगस्त सुबह 10 बजकर बजकर 36 मिनट से पंचक भी लग रहा है, जिसकी समाप्ति 3 सितंबर की दोपहर 3.58 बजे होगी. ऐसे में पूर्णिमा पर पंचक और भद्रा का असर देखने को मिलेगा.

देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थ पुरोहित बाबा प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर पंचक व भद्रा का प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी पड़ेगा. वहीं 6 राशियों पर प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है. तीर्थ पुरोहित ने बताया कि कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं किस राशि का पंचक व भद्रा पर का क्या असर पड़ेगा. साथ ही इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने के क्या उपाय हैं.

इन 6 राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत

कर्क राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन पूर्णिमा का प्रभाव मिलाजुला रहने वाला है. शारीरिक कष्ट के साथ दिन की शुरुआत हो सकती है. इस दिन किसी भूमि या भवन में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो सावधान रहें. आपको नुकसान हो सकता है. इस दिन पंचक भी है. कहते हैं पंचक में नया कार्य नहीं करना चाहिए. हालांकि, जातकों को रुका हुआ धन मिल सकता है. लेकिन, सेहत को लेकर सतर्क रहें. बीमार पड़ सकते हैं. उपाय- शिव मंदिर में पूजा करें.

सिंह राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन नकारात्मक रहने वाला है. किसी बात को लेकर आपको चिंता हो सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद भी हो सकता है. वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी बात को बोलने से पहले विचार कर लें, फिर बोले. सेहत भी ख़राब रह सकती है. उपाय- गरीब को कुछ दान करें.

वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए भी पूर्णिमा का दिन मिलाजुला रहने वाला है. घरेलू परेशानियों से आपका दिन गुजर सकता है. माता की तबियत खराब रह सकती है. जिसके चलते मन परेशान रहने वाला है. हालांकि, व्यापार में आर्थिक लाभ का योग है. आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी. उपाय- हनुमान जी की पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन मिलाजुला रहने वाला है. जातक जितनी मेहनत करेंगे, फल भी उतना ही मिलने वाला है. मानसिक चिंता बनी रहेगी. कार्य न पूरा होने पर मन परेशान रहने वाला है. नौकरी पेशा लोगों को लिए बॉस से अनबन हो सकती है. दिन तनावपूर्ण होने वाला है. इस दिन भागदौड़ भी ज्यादा रह सकती है. उपाय- भगवान विष्णु की पूजा करें.

मकर राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन नकारात्मक रहने वाला है. स्वजनों या कुटुंब से मानसिक परेशानी हो सकती है. गुस्से पर काबू रखें और वाणी पर भी नियंत्रित रखें. घरेलू परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है. आप अगर कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं तो इस दिन इसकी शुरुआत न करें. भाग्य आपके साथ नहीं है. उपाय- भगवान गणेश की पूजा करें.

मीन राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आर्थिक हानि हो सकती है, जितनी आय नहीं होगी, खर्चा उससे ज्यादा होने वाला है. आय कम होने से बचत भी नहीं होगी. जिसके चलते मन परेशान होने वाला है. सेहत को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. नींद में कमी आ सकती है. उपाय- हनुमानजी की पूजा करें व हनुमान चालीसा का पाठ करें.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Deoghar news, Life18, Local18, Sawan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *