रीवा. मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. गिरोह का काम वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होकर नगदी व गहने पार करना है. पिछले दिनों जबलपुर जिले में वैवाहिक कार्यक्रम में इस गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद अब रीवा से ऐसा ही मामला सामने आया है. पूरे मामले में एक युवक द्वारा रुपयों से भरा हुआ बैग गायब कर दिया गया. दरअसल ये गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देते है. वहीं पुलिस को आशंका है कि यह एक बाहरी गैंग है, जो कि शादी समारोह में ठाठ-बाट से सरीख होते है और पलक झपकते ही नगदी और गहने पार कर देते है. पुलिस ने गिरोह की तलाश शुरु करने के साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों को सावधान रहने की भी सलाह दी है.
वैवाहिक आयोजनों में मेहमानों के बीच घुसने वाले गिरोह के एक बार फिर सक्रिय होने के बाद इसका ताजा मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र में देखने को मिला. बदमाशों ने वैवाहिक आयोजन के बीच स्टेज में रखा पैसों से भरा बैग पार कर दिया. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. घटना समान थाने के आशियाना मैरीज गार्डन की बताई जा रही है.
गिरोह ने 3 लाख से ज्यादा नगदी की पार
बताया गया है कि हरदहन थाना क्षेत्र के अतरैला के रहने वाले ज्ञानेंद्र तिवारी की बेटी का 23 नवंबर को तिलकोत्सव कार्यक्रम था, जो कि आशियाना मैरिज गार्डन समान तिराहे में था. वैवाहिक कार्यक्रम के लिए वे 3.20 लाख रुपए लिए थे. कार्यक्रम के बीच उन्होंने कुछ देर के लिए रुपए से भरा बैग स्टेज पर रख दिया. सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर एक युवक स्टेज के पास आया और चुपके से बैग लेकर चंपत हो गया. कुछ देर बाद जब वे वापस आए तो बैग गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पूरे मैरिज गार्डन में बैग की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
जबलपुर में भी हुई ऐसी ही वारदात
वहीं पुलिस की जांच के दौरान एक ऐसा गिरोह सामने आया है जो कई स्थानों में इस वारदात को अंजाम दे रहा है. बताया गया है कि जबलपुर में इसी गिरोह में वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद रीवा में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस गिरोह की सर गर्मी से तलाश कर रही है.
.
Tags: MP crime, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 15:09 IST