सावधान! बदलते मौसम में मासूम बच्चों के लिए कोरोना से कम नहीं ये वायरस…

रवि पायक/भीलवाड़ा: बदलते मौसम और लगातार तापमान के उतार और चढ़ाव का असर इन दिनों छोटे बच्चों पर दिखाई दे रहा है इसका अंदाजा भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय के आउटडोर से लगाया जा सकता है जिससे खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. वहीं, इसमें से रोजाना मम्स वायरस के मरीज भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में बच्चों में तेज बुखार आने के साथ उल्टी भी हो रही है. दरअसल, यह मम्स गलसुआ पैरामाइक्सो नामक वायरस के कारण होता है जो असल में हवा में थूक के कण या छींक, नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक एयर ड्रॉपलेट्स की वजह से एक से दूसरे बच्चों में फैलता है.

राजकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर और बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंदिरा सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि बदलते मौसम की वजह से बच्चों में इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ और शिशु इकाई में रोजाना 10 मरीज मस्म वायरस के सामने आ रहे हैं. यह एक संक्रामक वायरस है इसके लक्षण मुख्य रूप से बुखार, खांसी, सिर दर्द बदन दर्द और मुख्य रूप से बीमारी में लार ग्रंथियों में सूजन के कारण निगलने में परेशानी आने लगती है. यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल जाता है. इस वायरस 3 साल की उम्र से 10 से 12 साल तक बच्चों में ज्यादा फैलने का खतरा बना रहता है अगर समय रहते इस बीमारी पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह एक बड़ा रूप ले सकती है.

यह भी पढ़ें- दवाई का बाप है ये जहरीला पत्ता, पैरालिसिस.. जोड़ो में दर्द.. डायबिटीज के लिए रामबाण, जानें और भी फायदे

बचाव के उपाय
डॉ. इंदिरा सिंह कहते हैं कि इस बीमारी से बचाव के लिए बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए और लोगों के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करें. इसके साथ ही अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीने, गुनगुने नमक वाले पानी से गरारे करें, मुलायम, आसानी से चबाने वाला खाना खाएं.

जानें कैसे फैलता है यह वायरस
मम्स संक्रामक रोग है जो आमतौर पर कान के पास लार ग्रंथियों में सूजन और कोमलता के साथ बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान और भूख न लगने जैसे लक्षणों के साथ होता. समय पर इलाज नहीं करवाने पर मरीज में मेनिनजाइटिस, एन्सेफेलाइटिस, ऑर्काइटिस और बहरेपन जैसी समस्या हो सकती हैं

.

Tags: Bhilwara news, Health benefit, Health News, Local18, Rajasthan news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *