विक्रम कुमार झा/पूर्णिया.जिले में मौसम सुबह से ही खराब है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं तेज हवा भी चल रही है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हुआ है.जानकारी देते हुए केवीके जलालगढ़ के कृषि मौसम वैज्ञानिक दया निधि चौबे ने किसानों के लिए जरूरी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मौसम देखते हुए किसान भाई सरसों, राई, तोरिया फसल की कटाई व पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन अन्य फसलों व सब्जियों में सिंचाई,दवा का छिड़काव सावधानी पूर्वक मौसम साफ होने के बाद ही करें. उन्होंने कहा कि 4 तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
पूर्णिया भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी राकेश कुमार कहते हैं की सीमांचल में मौसम अचानक बदल गया है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ अब चक्रवाती प्रवाहके रूप में मध्य अफगानिस्तान और निकटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 3.1 कि.मी. से 12.6 कि.मी. के बीच स्थित है. साथ ही एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती प्रवाहसे उत्तर अरब सागर की तरफ गुजर रही है.एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर स्थित है. एक अन्य चक्रवाती प्रवाह मेघालय और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 3.1 किमी पर स्थित है. जिस कारण बदलाव देखने को मिलेगा.
तापमान में होगी गिरावट, छाए रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक ने आगे कहा किमौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से राज्य में आद्रता में वृद्धि होने से 4 मार्च 2024 की अवधि के दौरान विशेष कर पश्चिम वमध्य बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (10-30 मिलीमीटर) होने का पूर्वानुमान है.पूर्णिया जिला के कुछ भागों में हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. औसत अधिकतम नमी 60% और न्यूनतम नमी 30% रहने और अधिकतम तापमान 34 तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक सतह से हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा पश्चिमी व उत्तर-पश्चिम दिशा रहेगी.4 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है.
.
Tags: Local18, Mausam News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 17:30 IST