सत्यम कुमार/भागलपुर : लोग अभी से ही साल 2024 का इंतजार कर रहे हैं. नए साल की खुमारी अब छाने लगी है. लोग अभी से ही घूमने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और भागलपुर घूमना चाहते हैं तो यहां का कुप्पाघाट जरूर पहुंचे. नए साल की तैयारी को लेकर जब कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां हर वर्ष 25 हजार से अधिक सैलानी पहुंचते हैं. हम लोग इसको लेकर तैयारी शुरू कर दिए हैं.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. इसकी खूबसूरत छवि देखते बनती है. ये अपने आप मे सुंदर है. लेकिन इसको और भी खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां देखने के लिए कई चीजें हैं.
देखने को मिलेगी कई ऐतिहासिक चीजें
दिव्य प्रकाश ने बताया कि साल 2024 में यहां पर कई श्रद्धालु आते हैं. यहां परसंतमतके गुरू परमहंसजी महाराज की समाधि स्थल है. ऐतिहासिक गुफा है. यहां का गार्डन देखने में खूबसूरत लगता है. परमहंस जी महाराज का आश्रय स्थल यही मौजूद है. इसके साथ ही कई तरह की चीजें यहां देखने के लिए मिलती है. उन्होंने बताया कि यहां दूर दूर से सैलानी पहुंचते हैं.
ऐसे पहुंचे यहां
आपको बता दें कि बरारी थाना क्षेत्र में गंगा किनारे यह आश्रम बसा हुआ है. अगर आप भी कुप्पा घाट घूमने जा रहे हैं तो भागलपुर स्टेशन से कुप्पा घाट जाने के लिए वाहन ले सकते हैं. यह तिलकामांझी से भी आप कुप्पा घाट का गाड़ी ले सकते हैं. आपको बता दें कि यहां परमहंस जी महाराज की समाधि स्थल को नए रंग रूप में तैयार किया गया है. वहीं यहां से आप गंगा किनारे का भी सुंदर दृश्य देख सकते हैं. यहां के गर्डन में तस्वीर ले सकते हैं. गार्डन में भारत का मानचित्र भी बना कर तैयार किया गया है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 20:58 IST