नई दिल्ली:
आज कल किसी फिल्म का 100 करोड़ कमाना काफी आम हो गया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही किसी फिल्म की सक्सेस का पता चलता है. हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब फिल्मों का 100 करोड़ के क्लब में पहुंचना बहुत बड़ी बात होती थी. आज हम साल 2001 से 2002 तक की उन तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. तीनों ही फिल्में रिलीज होते ही छा गईं और 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की. इनमें से दो फिल्मों में तो बॉलीवुड के बादशाह ही नजर आए थे. चलिए जानते हैं ब्लॉकबस्टर इन तीनों फिल्मों के बारे में…
यह भी पढ़ें
1. कभी खुशी कभी गम
साल 2001 में रिलीज ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी. करण जौहर इसके राइटर और डायरेक्टर थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अलावा शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर थीं. जबकि रानी मुखर्जी ने कैमियो रोल निभाया था. इस फिल्म ने 135.53 करोड़ का कलेक्शन किया था और उस साल की ब्लॉकबस्टर बनी थी.
2. गदर : एक प्रेम कथा
सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी की जबरदस्त हिट फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ ने भी साल 2001 में जबरदस्त सफलता पाई थी. इस फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया था. इस रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म की स्टोरी शक्तिमान तलवार ने लिखी और अनिल शर्मा ने इसका निर्देशन किया. फिल्म की कहानी 1947 में भारत के विभाजन की थी. ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 133.13 करोड़ था.
3. देवदास
साल 2002 में संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘देवदास’ आई. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के साथ जैकी श्रॉफ, किरण खेर जैसे दिग्गज कलाकार थे. फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपए छाप दिए थे.