साल के आखिरी ग्रहण को टेलीस्कोप से देखा लाइव, मार्च 2024 में अगला चंद्रग्रहण

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. रीजनल साइंस सेंटर में इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लोगों ने टेलीस्कोप के माध्यम से लाइव देखा. यह चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर की रात 1 बजकर 5 मिनट पर लगा था. भारत में इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देखा गया. रीजनल साइंस सेंटर चंद्र ग्रहण के दौरान इससे जुड़े वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में भी बताया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे. यहां पर 3 टेलीस्कोप लगे थे.

चंद्र ग्रहण को हम कैसे देख सकते हैं
रीजनल साइंस सेंटर के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर साकेत सिंह कौरव ने बताया कि साइंस सेंटर में 29 अक्टूबर की रात 1 बजकर 5 मिनट में लोगों को चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई. एस्ट्रोनॉमी साइंस के बारे में विस्तार से समझाया गया है. सूर्य ग्रहण की तुलना में चंद्र ग्रहण देखना सुरक्षित होता है. कोई भी व्यक्ति बिना आई प्रोटेक्शन और स्पेशल इक्विपमेंट के इसे देख सकता है. आप बिना बाइनोकुलर्स या टेलिस्कोप से सीधे आंखों से चंद्रग्रहण देख सकते हैं.

25 मार्च 2024 को पड़ेगा अगला चंद्रग्रहण
आगे बताया कि इसके बाद 25 मार्च 2024 काे अगला चंद्र ग्रहण पड़ेगा. शरद पूर्णिमा तिथि, मास, वर्ष, गोचर की गणना से देखें तो 2005 में शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण था और अब 2023 में शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण की स्थिति बनी है.

पूरी दुनिया ने आंशिक चंद्र ग्रहण देखा
भारत के अलावा आंशिक चंद्र ग्रहण का असर यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ/ईस्ट साउथ अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक, इंडियन ओशन, आर्कटिक और अंटार्कटिका के ऊपर देखा गया. वहीं अफगानिस्तान, चीन, ईरान, बांग्लादेश, भूटान, नाइजीरिया, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, जापान, और ब्राजील के पूर्वी भाग में भी आंशिक चंद्र ग्रहण देखा गया है.

Tags: Bhopal news, Chandra Grahan, Local18, Lunar eclipse, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *