लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. इस साल 2023 का अंतिम खरमास 16 दिसंबर 2023 से लग रहा है. जो एक माह बाद 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर खत्म होगा. खरमास में सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास को मलमास भी कहते हैं. इस खरमास में सूर्य एक महीने तक धनु राशि में रहेंगे. खरमास लगते ही सभी मांगलिक और शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
पण्डित बसंत शर्मा महाराज ने बताया कि जब धनु राशि में सूर्य जाता है, तब खरमास लगता है. यह खरमास एक महीने तक रहता है. इस खरमास में एक महीने तक सभी प्रकार के मांगलिक कार्य करना वर्जित रहता है. यह खरमास प्रतिवर्ष पौष के महीने में आता है. इस साल अभी 16 दिसंबर को प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2024 तक समाप्त होगा. खरमास के बाद मकर राशि में आते ही मकर संक्रांति मनाया जाता है और पुनः फिर से शुभ कार्य प्रारंभ हो जाता हैं.
खरमास में ना करें ये काम
पंडित बसंत शर्मा महाराज ने बताया कि खरमास के समय शुभ या मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से वर्जित रहता हैं. विवाह या सगाई नहीं करना चाहिए. मुंडन, जनेऊ संस्कार और कान छेदन भी वर्जित रहता है. गृह निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं करानी चाहिए और न ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए. इससे दोष लगता है. खरमास में नए व्यापार की शुरुआत नहीं करते है.
.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 07:42 IST