साली पर डोला जीजा का दिल, बना लिया आधी घरवाली, बोला-कोई बारात लेकर मत आ जाना

चूरू. चूरू में एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जीजा के खिलाफ अपनी नाबालिग साली के साथ कई बार रेप करने मामला दर्ज हुआ है. आरोपी जीजा ने साली का रिश्ते करने आए लोगों को भी धमकाया कि बारात लेकर मत आ जाना. साली उसकी है और वह उससे शादी करेगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. जीजा की हरकतों से परेशान पीड़िता खौफ में है.

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने अपने जीजा के खिलाफ कई बार रेप करने का मामला दर्ज करवाया है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी 2015 में हुई थी. शादी के बाद से ही जीजा उस पर बुरी नजर रखता था और मौका मिलते ही छेड़छाड़ करता था. जीजा साली के रिश्तों के चलते मैं वह यह बात किसी को बताने में शर्माती रही.

पीड़िता ने बताया कि 23 अक्टूबर 2020 को जीजा हमारे घर आया. उस वक्त मेरी बड़ी बहन अपने ससुराल में थी. रात के समय में मेरे माता-पिता अलग कमरे में सो गए. मैं मेरे जीजा को उसके कमरे में पानी देने गई तो उसने मुझे रोक लिया और कहा कि साली हो मेरे साथ बात करो. बकौल पीड़िता मैं कमरे में रुक गई तभी मेरा जीजा चारपाई से उठा और कमरा अंदर से बंद करके उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने अपने फोन में मेरे अश्लील फोटो ले लिए. बाद में धमकी दी कि किसी को बताया तो ये फोटो वायरल कर तुम्हें बदनाम कर दूंगा.

पीड़िता ने बताया कि वह डर के मारे चुप रही. उसके बाद मेरे जीजा ने उसे फोन पर बातें करने का दबाव बनाया. वह फोन पर अश्लील बातें करने लगा. लेकिन पीड़िता डर के मारे मजबूरी में जीजा के साथ बातें करती और सहती रही. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद जीजा को जब भी मौका मिलता वह उसके साथ रेप करता. 11 अक्टूबर 2023 को जीजा फिर घर आया. उस समय मां अपने पीहर गई हुई थी. उस समय भी जीजा ने उसके साथ रेप किया.

पीड़िता ने बताया कि बाद में आरोपी जीजा ने कहा कि तुझे अभी मेरे साथ घर छोड़कर चलना होगा. मैंने विरोध किया तो जीजा मुझे जबरन उठाकर घर से ले जाने लगा. मैंने शोर मचाया तो मेरे पिता जाग गए और भागकर बाहर आए तो मेरा जीजा मुझे उठाकर ले जा रहा था. पिता ने उसे जीजा से छुड़ाया. तब फिर जीजा ने कहा कि मैं मेरी साली से शादी करूंगा. इस बात का मेरे घर वालों ने विरोध किया तो मेरे जीजा ने कहा कि इस को कब तक बचाओगे. आइंदा मौका मिलने पर उठा ले जाऊंगा.

फिर अगले दिन मेरी मां घर आई तो मैंने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई. पिता ने घर का मामला बताते हुए कहा कि तेरी बड़ी बहन का घर बसा रहे इसके लिए परिवार से बातचीत करते हैं. रिश्तेदारों ने जीजा के साथ समझाइश करने पर उसने आइंदा ऐसी हरकत नहीं करने का भरोसा दिया. पीड़िता ने बताया कि फिर मेरे घर वालों ने मेरे रिश्ते की बात चलाई. इस पर जीजा ने रिश्ता करने वालों को फोन करके कहा कि मेरी साली के साथ रिश्ता मत करना. मेरी साली के साथ मैं शादी करूंगा.

जीजा ने उनको धमकी दी कि अगर मेरी साली के घर बारात लेकर आए तो मंडप से उसको उठाकर ले जाऊंगा और जो भी विरोध करेगा उसको जान से खत्म कर दूंगा. अब मेरा जीजा सरेआम धमकियां दे रहा है कि मेरी साली सिर्फ मेरी है मैं उसका रिश्ता कहीं भी नहीं होने दूंगा. अगर किसी से शादी करने की कोशिश की तो उसके सभी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करके उसको बर्बाद कर दूंगा. पुलिस ने पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Tags: Churu news, Rajasthan news, Rape Case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *