
Salaar Scene Leaked: फैंस ने शेयर किए सालार के फाइट सीन
नई दिल्ली:
Salaar Fight Scene Leaked: प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, मीनाक्षी चौधरी और श्रुति हासन स्टारर सालार आज यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है. वहीं शाहरुख खान की डंकी को कांटे की टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. इसी बीच फिल्म के दमदार सीन सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने वायरल कर दिए हैं, जिसे देखकर फैंस प्रशांत नील की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें
एक यूजर ने सालार के स्टार्ट होने का एक सीन शेयर किया है. वहीं दूसरे यूजर ने प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ प्रभास की फाइट के लिए तैयार सीन की झलक दिखाई है.
Hey guys wishing you all a very Happy Salaar day! ❤️#SalaarCeaseFire#Prabhas#Salaar#SalaarReviewpic.twitter.com/Vb0GCs1nW3
— Adarsh (@Adarsh_Jha_07) December 22, 2023
इसके अलावा तीसरे यूजर ने बचपन की कहानी का हिस्सा शेयर किया है. जबकि एक यूजर ने प्रभास की एंट्री दिखाई है, जिसमें श्रुति हासन की भी झलक देखने को मिली है.
Show time #Salaarpic.twitter.com/oWetqt9SLK
— Deepak (@DeepakAACULT) December 22, 2023
इतना ही नहीं एक सोशल मीडिय यूजर ने तो प्रभास की फाइट की भी झलक दिखाई है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Arachakam #Salaar 💥💥💥💥💥💥💥 https://t.co/atFPb8T5A2
— thirushadow (@thirushadow) December 22, 2023
#Salaar#Prabhaspic.twitter.com/Eq3cnstaBP
— SunilChittiBabu (@Sunilchittibabu) December 22, 2023
बता दें, सालार से पहले 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. हालांकि पठान और जवान के मुकाबले ये बेहद कम है. जबकि प्रभास की फिल्म के फर्स्ट हाफ को फैंस ने एवरेज बताया है तो वहीं दूसरे हाफ को ब्लॉकबस्टर कहा है.