सारेगामापा में जलवा बिखेरेगी रामगढ़ की शालिनी दुबे, टॉप 25 में हुआ चयन

विवेक कुमार पांडेय, रामगढ़. रामगढ़ की शालिनी दुबे राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. शालिनी दुबे का चयन जी टीवी के शो सारेगामापा 2023 के लिए हुआ है. झारखंड से रामगढ़ के सुभाष नगर निवासी विश्वनाथ दुबे व सुचित्रा देवी की बेटी शालिनी दुबे का चयन टॉप 25 में हुआ है. इसके बाद कुल 12 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए होगा. जी टीवी की ओर से देश भर के बड़े शहरों में इसका ऑडिशन कराया गया था. जिसमें देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

शालिनी दुबे 2014 में महुआ चैनल द्वारा आयोजित सुर-संग्राम 3 में अंतिम फाइनलिस्ट बनी थी. इसके अलावा बिग गंगा चैनल पर प्रसारित सारे गामा रंग पुरवईया रियलिटी शो में भी फाइनलिस्ट रही थी. जी टीवी के प्रसिद्ध शो सारेगामापा 2023 में चयनित 25 प्रतिभागियों के संगीत गायन का प्रदर्शन 2 और 3 सितंबर को रात्री 9 बजे होगा इसमे जज की भूमिका में प्रसिद्ध गायकार अनु मल्लिक, हिमेश रेशमिया और निधि मोहन होगी. इसके अलावा इस शो को होस्ट आदित्य नारायण कर रहे हैं.

शालिनी दुबे अपने पिता विश्वनाथ दुबे को अपना संगीत गुरू मानती है. वहीं माता को अपना सबसे बड़ा सहयोगी बताती है. शालिनी के पिता पेशे से संगीत के शिक्षक है. शालिनी दुबे अपने संगीत के माध्यम से पहले भी रामगढ़ का नाम रोशन कर चुकी है. शहरवासियों ने शालिनी का नागरिक अभिनंदन भी किया था. जब उन्होंने 2011 में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था.

Tags: Entertainment news., Jharkhand news, Local18, Ramgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *