सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली, RPF जवान की मौत, 1 यात्री भी घायल

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेशन में खड़ी सारनाथ एक्सप्रेस में अचनाक गोली चलने की आवाज आई. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 6 बजे गोली चली. गोली लगने से आरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. गोली उनके सीने के चीरती हुई सफर कर रहे एक यात्री को भी लगी. हादसे के बाद पूरी ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली लगने से जवान की मौत हो गई है.

घायल यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिनेश चंद्र नाम के जवान की बंदूक से गोली चली है. जिस यात्री को गोली लगी उनका नाम मोहम्मद दानिश बताया जा रहा है. ट्रेन रायुपर स्टेशन पहुंची ही थी कि यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके कुछ देर बार सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन पहुंची. ट्रेन के डिब्बे को आरपीएफ ने बंद कर दिया है. गोलीकांड की जांच जारी है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *