सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अस्थाई कैंप ध्वस्त

रिपोर्ट- रूपेश प्रधान 

पश्चिमी सिंहभूम. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में नक्सलियों का अस्थाई कैंप ध्वस्त कर दिया है और भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है. एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.

पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पातीराम मांझी उर्फ अनल और असीम मंडल तीनों सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों के द्वारा 5 दिसंबर से छोटानागरा और जरायकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन  शुरू किया गया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 दिसंबर को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा बनाए गए अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस कैंप में करीब 50 से 60 लोगों के रुकने की व्यवस्था थी.

नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने 15 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 बैटरी, 12 बैटरी कनेक्टर, एक इंसास मैगजीन, 7.62 एमएम एसएलआर का एक खाली केस, 6 काली वर्दी, 6 कैप, बेल्ट, पिट्ठू बैग, लिबर्टी कंपनी का एक जोड़ी जंगल जूता, दवाएं, खाने पीने का सामान और बर्तन बरामद किया है. क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Tags: Jharkhand news, Naxalites news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *