हाइलाइट्स
प्रज्ञा ने कहा कि शर्म आ रही है कि ठेका भाजपा विधायक का है. उन्हें हटाने की मांग करूंगी.
विधायक सुदेश राय ने सांसद के आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
भोपाल. लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर और भी आक्रामक हो गई हैं. मंगलवार को वे सीहोर पहुंचीं और यहां एक अवैध शराब दुकान का ताला तोड़ दिया. पुलिस ने उन्हें ऐसा न करने की अपील भी की, लेकिन उन्होंने कहा, “आपको गिरफ्तार करना है तो कीजिए, हम भी विनम्रतापूर्वक कह रहे हैं.”
अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के खजुरिया कलां गांव में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची थीं. यहां पर महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने प्रज्ञा को शराब दुकान के बारे में बताया. फौरन ही प्रज्ञा शराब दुकान पहुंची और उन्होंने हाथ में हथोड़ा और पत्थर लेकर ताला तोड़ा. उन्होंने शराब की बोतलों को बाहर निकालकर फेंक दिया और कहा कि स्कूली छात्राओं ने हिम्मत दिखाई है. उन्हें कोई डराए या धमकाए नहीं, अन्यथा गलत होगा.
भाजपा विधायक पर आरोप
प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें शर्म आ रही है कि यह ठेका भाजपा विधायक सुदेश राय का है. उन्होंने विधायक को हटाने की मांग की. विधायक सुदेश राय ने सांसद के आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

अवैध शराब की दुकान
साध्वी प्रज्ञा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शराब का ठेका अवैध है और इसका कोई लाइसेंस नहीं है. उन्होंने कहा कि यह ठेका एक स्कूल के पास है और इसकी शिकायत स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने की थी.
यह भी पढ़ें : रतलामी सेव के बाद अब लहसुन को भी मिला जीआई टैग, जानें यह स्वास्थ्य के लिए बेहतर क्यों…
कलेक्टर और एसपी को डांटा
प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से संबंधित आबकारी अधिकारी को हटाने को कहा है और एसपी को भी डांटा है कि उन्होंने गलत जानकारी दी.
मामला दर्ज
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर शारदा कारोलिया ने बताया कि 890 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. अज्ञात अपराधी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
.
Tags: MP BJP, MP News Today, MP Pragya Thakur, Pragya Singh Thakur
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 17:40 IST