भोपाल. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और अपने निर्णय के बारे में पहले ही पार्टी को अवगत करा चुकी हैं. भोपाल में उमा भारती ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को साफ करना चाहिये कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती. अगर वो साफ नहीं करेंगे तो मैं अपना पत्र सार्वजनिक कर दूंगी. भोपाल से मौजूदा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकिट कटने के मुद्दे पर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने हम लोगों के लिये बहुत बड़ी कुरबानी दी है. प्रज्ञा ठाकुर से कहेंगी कि वह हम सबको क्षमा करें.
उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काम ऐसा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में तूफान आने वाला है. मोदी के अलावा कोई नाम ही नहीं है. किसी की विश्वसनीयता नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट के लिये मना करने के बाद भी अगर पार्टी कहेगी तो वह चुनाव-प्रचार के लिए जाएंगी.
उमा भारती ने कहा, ‘जहां तक बात प्रज्ञा दीदी की है उन्होंने हम लोगों के लिये बहुत बड़ी कुर्बानी दी है. जेल में बहुत यातनाएं सही हैं. आज अगर हम लोगों में से बहुत सारे लोग जेल में नहीं है तो उसका कारण प्रज्ञा हैं. उनको बहुत टॉर्चर किया गया था कि वो दो चार नाम ले लें, जिसमें से एक नाम मेरा भी था. अन्य संगठनों के वरिष्ठ महापुरूषों के नाम थे. इनके नाम ले दो ये सब भगवा आंतकवाद की रचना कर रहे हैं. इसके दिग्विजय सिंह सबसे बड़े वकील थे भारत में देश के अंदर भगवा आतंकवाद पैदा हो रहा है. दीदी का टिकिट कटा है, मैं सुन रही थी. मैं तो उनसे यही कहूंगी कि वो हम सबको क्षमा करें.’
उमा भारती ने आगे कहा, ‘मैं कभी भी उन्हें कुछ नहीं कहती. मैं प्रज्ञा दीदी का बहुत आदर करती हूं. वो मुझसे उम्र में छोटी हैं लेकिन मैं उनके चरण स्पर्श करती हूं. मैं उनकी किसी भी गतिविधि पर कुछ नहीं बोलती हूं. मैंने तय किया है कि इस महिला का मैं जीवनभर सम्मान करूंगी.’
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Uma bharti
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 17:36 IST