साधारण नहीं ये तीन किडनी वाला इंसान, 64 की उम्र में खेलता है फुटबॉल, अलग तरीके से पीता है पानी

अनुज गौतम/सागर: बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में एक रिटायर दरोगा दो नहीं तीन किडनियों के मालिक हैं. इनके शरीर में दाएं तरफ दो और बाएं तरफ एक किडनी मौजूद है. करीब 40 साल पहले उन्हें इसके बारे में पता चला था. कोई विशेष परेशानी नहीं होने की वजह से वह 64 साल की उम्र में भी अच्छे खासे घूम रहे हैं. खलील मोहम्मद आज भी फुटबॉल खेलते हैं, पैदल चलते हैं, एक्सरसाइज करते हैं. इतना ही नहीं खलील ने अपनी 31 साल की पुलिस की नौकरी भी बिना किसी परेशानी के पूरी की.

40 साल पहले उठा था दर्द
दरअसल, टीकमगढ़ के कुमेदान मोहल्ला निवासी खलील मोहम्मद बचपन से ही फुटबॉल खेलने के शौकीन रहे हैं. कभी-कभी झुकने के दौरान या वजन उठाते समय उन्हें कुछ चुभने का एहसास होता था. जब वह 24 साल के थे तब एक बार फुटबॉल खेलते समय उन्हें कमर के ऊपर दर्द उठा. इसके बाद अलग-अलग जगह पर उन्होंने इलाज कराया. लेकिन, कोई आराम नहीं मिला. कोई पथरी की बीमारी बताता तो कोई कुछ बता देता. लेकिन, कोई भी सही बीमारी नहीं बता पा रहा था.

डॉक्टर भी रिपोर्ट को देखकर हैरान
ऐसे में उस समय उनके फैमिली डॉक्टर स्व. अनुराग जैन ने उनको जांच करने के लिए कहा. वह खुद उन्हें अपने साथ झांसी लेकर पहुंच गए. वहीं पर सारा चेकअप कराया. जब जांच रिपोर्ट मिली, तब वहां पर डॉ. राज को चेक करवाया. तब उन्होंने अंतःशिरा पाइलोग्राम (आईवीपी) की जांच करवाई. उस जांच में साफ हो गया कि उनके शरीर में तीन किडनी हैं. डॉक्टर भी रिपोर्ट को देखकर हैरान रह गए, बताया कि उनके शरीर में तीन किडनी है, जिसकी वजह से परेशानी हो रही.

ज्यादा पानी पीता हूं
खलिल ने बताया कि बाद में किडनी के हिसाब से पानी ज्यादा पीने लगा तो दर्द खत्म हो गया, थोड़ी सी सावधानी झुकते समय रखनी पड़ती है. खलील बताते हैं कि जहां आम लोगों को दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीने की हिदायत दी जाती है, उन्हें रोजाना 6 से 7 लीटर पानी पीना पड़ता है.

Tags: Ajab Gajab news, Kidney, Local18, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *