आकाश शुक्ला
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए साधराम हत्याकांड की जांच अब एनआईए करेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह बड़ी घोषणा की है. दरअसल, साधराम के परिजनों ने सीएम साय से मुलाकात की थी. इसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा और मुख्यमंत्री साय ने मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया. सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने साधराम के परिजनों से विस्तृत चर्चा भी की है. बता दें कि झीरम के बाद छत्तीसगढ़ में यह दूसरा मामला होगा जिसकी जांच NIA करेगी. बता दें कि साधराम की हत्या को अंजाम राजस्थान के कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह ही दिया गया था.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पिछले दिनों साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. साधराम के परिजन न्याय मांगने के लिए आए हैं. प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई है. साधराम के परिजनों की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Kawardha news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:37 IST