रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 13वां दिन है. गुरुवार को सदन में शून्यकाल के दौरान साधराम यादव हत्याकांड का मामला उठा. कांग्रेस विधायकों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायक गर्भगृह में उतरे और
जमकर नारेबाजी की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है. ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिला. तो वहीं रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेड़िया ने भी उचित कार्रवाई की मांग की.
स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री ने इस विषय पर कल ही सदन में स्पष्ट जवाब दे दिया है. इस विषय में आगे भी सदस्यों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. तो वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि यह गंभीर मामला है. सीबीआई जांच की घोषणा की जानी चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं उन्हें ख़ुद सीबीआई पर भरोसा नहीं है.
सदन में हंगामा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीबीआई को बैन हमने नहीं किया है. हमारे पूर्व सरकार ने ये व्यवस्था कर ली थी. हम जब आये तब हमने सिर्फ़ नोटिफिकेशन जारी किया था. आज भाजपा सत्ता में है, लेकिन अब तक सीबीआई की एंट्री को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. सरकार की अनुमति से किसी जांच पर राज्य की सहमति पहले भी थी.
बीजेपी विधायक राजकुमार टोप्पो ने सरगुजा जिले में हुए अपराधों का मुद्दा उठाया. पूछा कि सरगुजा जिले में पिछले 3 सालों में बलात्कार , हत्या, चोरी, डकैती, मानव तस्करी व हरिजन अत्याचार के कितने प्रकरण दर्ज था? गृहमंत्री विजय शर्मा की गैरमौजूदगी में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया और बताया कि इस दौरान जिले में बलात्कार के 468, हत्या के 175, चोरी के 1512, डकैती के 07, मानव तस्करी के 08 और अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 50 प्रकरण दर्ज है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 13:35 IST