साधना शर्मा हत्याकांड: बरामदगी के दौरान जो नोट चलन में भी नहीं थे, पुलिस ने वो कोर्ट में कर दिए पेश

Sadhana Sharma murder case: Police changed the notes recovered from the murderer

साधना शर्मा हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं जिले के चर्चित डीजीसी साधना शर्मा हत्याकांड के साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने एक हत्यारोपी से बरामद 4600 रुपये के नोट ही बदल दिए। सात नवंबर को जब इस हत्याकांड के मुकदमे की पेशी पर थाना पुलिस ने न्यायालय में नोट जमा किए तो विवेचक भी हैरान रह गए। 

दरअसल ये ऐसे नोट थे, जो बरामदगी के समय चलन में ही नहीं थे। उन्होंने अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के लिए उझानी पुलिस पर नोट बदलने का आरोप लगाया है। इधर, उझानी पुलिस इसके लिए विवेचक को ही जिम्मेदार बता रही है।

डीजीसी साधना शर्मा की 23 मई 2016 को न्यायालय से उझानी लौटते समय कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपी पीसी शर्मा, उसकी पत्नी कमलेश शर्मा, गिरीश मिश्रा, डीजीसी की सगी बहन श्रद्धा गुप्ता, मस्ताना, नरेंद्र उर्फ पिंटू, राजू उर्फ रियाज, यासीन बाबा, इशरत और मोहब्बत के नाम सामने आए थे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *