सादिया ने अमित को अपना बनाया तो बैरी बना जमाना, सताने लगा जान का डर

हाइलाइट्स

चूरू के प्रेमी जोड़े की कहानी
दोनों ने हाल ही में किया है प्रेम विवाह
सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचे पुलिस की शरण में

चूरू. चूरू जिले में समुदाय विशेष की लड़की और हिन्दू लड़के को लव मैरिज करना महंगा पड़ गया. लव मैरिज के बाद दोनों को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. जान माल के खतरे से डरे इस प्रेमी जोड़े ने अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है. पुलिस ने उनका परिवाद लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बहरहाल यह प्रेमी जोड़ा बुरी तरह से डरा हुआ है. इस डर के चलते उसने अपने पास मोबाइल तक रखना बंद कर दिया ताकि उन्हें ट्रैक नहीं किया जा सके.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के बेरासर गांव की सादिया ने बताया कि वह 20 साल की है. उसने ग्रेजुएशन किया है. उसने ढाणी मौजा के 26 वर्षीय अमित ओला से लव मैरिज की है. सादिया ने बताया कि करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात ढाणी मौजा के अमित ओला से हुई थी. अमित बेरासर में अपने दोस्त के भाई की शादी में शरीक होने के लिए वहां आया था. इस मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी और वे दोस्त बन गए. बाद में दोनों में प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई.

9 सितंबर को आर्य समाज में की शादी
इस पर अमित ने दोनों के रिश्ते के बारे में अपने परिवार को बता दिया. लेकिन परिजनों ने पहले तो इंकार कर दिया और बाद में चुप्पी साध ली. सादिया ने बताया कि उसके माता पिता का 18 साल पहले निधन हो गया था. उसे उसके चाचा ने ही पाला पोसा था. उसने आरोप लगाया कि उसके चाचा बिना काम के उससे मारपीट करते थे. लिहाजा सादिया ने 8 सितंबर को अपना घर छोड़ दिया और अमित के घर आ गई. वहां से दोनों फरीदाबाद चले गए. वहां उन्होंने 9 सितंबर को आर्य समाज में शादी कर ली.

हालात को देखते हुए मांगी पुलिस सुरक्षा
अमित के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बारे में सादिया के परिजनों को भी बता दिया. इससे दोनों के परिवारों के पास उनकी शादी की सूचना पहुंच गई. सादिया और अमित ने बताया कि हालात को देखते हुए उन्हें अपनी जान माल का डर सता रहा है. उनके खिलाफ परिवार की तरफ कोई भी कदम उठाया जा सकता है. लिहाजा वे सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आए हैं. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उनकी जरुर इमदाद करेगी. अमित नीमराना की एक कंपनी में काम करता है और वह दसवीं तक पढ़ालिखा है. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा है. वहीं सादिया तीन बहनों में सबसे छोटी है. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है.

Tags: Churu news, Love marriage, Love Story, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *