सात फेरे लेने जा रही हैं टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ की अनिका, जानें कब और किससे कर रही हैं शादी

सात फेरे लेने जा रही हैं टीवी सीरियल 'इश्कबाज' की अनिका, जानें कब और किससे कर रही हैं शादी

Surbhi Chandna Wedding: विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं सुरभि चंदना

नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ‘इश्कबाज (Ishqbaaaz)’ की अनिका जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं. 13 साल तक डेट के बाद अब सुरभि चंदना (Surbhi Chandna ) लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं. सुरभि चंदना लंबे समय से बिजनेसमैन करण शर्मा को डेट कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Wedding) और करण शर्मा अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. दोनों की शादी की डेट अब तक सामने नहीं आई है, हालांकि, शादी किस महीने होगी, इसकी कंफर्मेशन आ गई है.

यह भी पढ़ें

कब शादी करेंगी सुरभि चंदना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि चंदना और करण शर्मा (Surbhi Chandna and Karan Sharma Wedding) इसी साल मार्च में एक-दूजे के होने जा रहे हैं. पिछले हफ्ते से ही शादी की चर्चा शुरू हुई है. जल्द ही उनकी फैमिली शादी की डेट भी फिक्स करेगी. बताया जा रहा है कि ये कपल अपनी रिश्ते को लेकर काफी संजीदा है. एक साल पहले तक ये रिश्ता बिल्कुल सीक्रेट था. सिर्फ उनके करीबियों को इसकी जानकारी थी. सितंबर 2022 में सुरभि चंदना ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में इंस्टाग्राम पर इसकी ऑफिशियल जानकारी दी थी.

दोस्त की शादी में बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थी सुरभि

इसके बाद सितंबर 2023 तक उनकी साथ की कोई फोटो पोस्ट में नहीं आई लेकिन उसके बाद से दोनों एकृ-दूसरे के रिश्तों को लेकर लगातार पोस्ट करते रहते हैं. सुरभि और करण हाल ही में बड़ौदा में श्रेनु पारिख की शादी में भी देखे गए थे. मुंबई में इस शादी के रिसेप्शन में ‘इश्कबाज (TV Serial Ishqbaaaz)’ की पूरी टीम जुटी थी.

‘इश्कबाज’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग

इस सीरियल में सुरभि चंदना के अलावा नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह, लीनेश मट्टू और मानसी श्रीवास्तव जैसे स्टार्स हैं. हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग हैं. इस शो को बड़ी संख्या में दर्शक पसंद करते हैं. सुरभि आखिरी बार ‘शेरदिल शेरगिल’ में धीरज धूपर के साथ देखी गई थी, जहां वो एक आर्किटेक के रोल में नजर आई थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *