Zealandia Continent Discovered: अभी तक ग्लोब पर हम सभी सात महाद्वीपों के बारे में जानते हैं लेकिन जीलैंडिया( eighth continent of world) नाम का एक महाद्वीप और मिला है. इस तरह से अब सात की जगह आठ महाद्वीप हो गए हैं. आप के दिमाग में सवाल कौंध रहा होगा कि यह कहां पर है. ज्योग्राफरों के मुताबिक आठवें महाद्वीप का नाम जीलैंडिया है और यह गोंडवाना लैंड का हिस्सा था. जीलैंडिया(eight continent zealandia) का करीब 94 फीसद हिस्सा समंदर के नीचे और 6 फीसद हिस्सा न्यूजीलैंड के पास है जो द्वीप की शक्ल में हैं.
न्यूजीलैंड के पास है जीलैंडिया महाद्वीप
1642 में डच व्यापारी एबेल तस्मान ने की थी जो दक्षिणी महाद्वीप यानी अंटार्कटिका पर जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि वो महाद्वीप(eighth continent discovered) का नहीं खोज सका. खास बात यह कि भूवैज्ञानिक भी साल 2017 तक इस महाद्वीप के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे. 26 सितंबर 2023 को टेक्टोनिक्स पत्रिका में जीलैंडिया का एक नवीनतम मैच दिखाया गया है. समंदर के तल से चट्टानों के आंकड़ों के गहन शोध के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया है कि यह किसी महाद्वीप का हिस्सा है. इस तरह की संभावना भी जताई गई कि कैंपबेल पठार के पास सबडक्शन हुआ होगा. दरअसल जब समंदर की प्लेट जब किसी महाद्वीप की प्लेट से टकराती है तो समुद्री प्लेट का कुछ हिस्सा नीचे की तरफ खिसक जाता है.
भारत से भी नाता
बीबीसी के मुताबिक जीलैंडिया महाद्वीप का करीब 49 लाख वर्गकिमी क्षेत्र में फैलाव है. 2017 में इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब जियोलॉजिस्ट के एक समूह ने इसकी चर्चा शुरू की और आठवें महाद्वीप के तौर पर ऐलान भी कर दिया. जियोलॉजिस्ट बताते हैं कि यह महाद्वीप गोंडवाना का हिस्सा था जिसका निर्माण करीब 54 करोड़ साल पहले हुआ था. करीब साढ़े दस करोड़ साल पहले यह समंदर के नीचे डुबने लगा था. अब यह समंदर में क्यों डूबा उसके कारणों को खोजा जा रहा है.