सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता। भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइन मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी।
भारत के बैडमिंटन सितारे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। टॉप क्रम की पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो ह्वान को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हराकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता। भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइन मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी।
🚨 Congratulations Satwik & Chirag for winning the French Open Doubles title. 🇮🇳 pic.twitter.com/0st5YI07vn
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 11, 2024
भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, वह इस साल एक भी खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन रविवार को दोनों ने अपना पहला खिताब हासिल कर लिया। फ्रेंच ओपन में ये जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची। सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया था।
अन्य न्यूज़