साक्षात्कार के बाद चयन, परिणाम का पता नहीं: प्रयागराज में आशा संगिनी डेढ़ साल से लगा रही हैं सीएमओ ऑफिस का चक्कर

प्रयागराज22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करीब 65 आशा संगिनी ऐसी हैं जिनका साक्षात्कार करीब डेढ़ साल पहले तो हो गया लेकिन उनका परिणाम विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक नहीं जारी हुआ। यही कारण है कि वह आज तक परिणाम जानने के लिए सीएमओ आफिस का चक्कर काट रही हैं। मेजा, कौंधियारा, सैदाबाद व बहरिया ब्लॉक में इनका चयन होना था। गुरुवार को यह आशा संगिनी सीएमओ से मिलने कार्यालय पहुंची थी लेकिन सीएमओ से मुलाकात नहीं हो सकी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय कहते हैं कि कुछ विभागीय मामलों के चलते थोड़ा विलंब हुआ है। जल्द ही साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया जाएगा।

अधिकारियों की उदासीनता से नहीं आया परिणाम

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इनसे कहा गया था कि जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और चयनित आशाओं के प्रशिक्षण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। मगर लंबा समय बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा साक्षात्कार का परिणाम तक घोषित नहीं किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आशाएं हर महीने सीएमओ कार्यालय पहुंचती हैं और इन्हें अगली तिथि देकर वापस कर दिया जाता है। ऐसे में आशाओं का कहना है कि वह कहां जाएं। उनके परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया। कभी बजट का बहाना बनाया जाता है तो कभी कुछ और बहाना बनाकर उन्हें आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *